• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar intermediate exam scam kingpin arrested
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (08:48 IST)

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाले का सरगना गिरफ्तार

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाले का सरगना गिरफ्तार - Bihar intermediate exam scam kingpin arrested
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीआईडी एवं बिहार पुलिस के एक संयुक्त दल ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा घोटाले से जुड़े रैकेट के सरगना को गिरफ्तार कर लिया।
 
इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त दल ने दक्षिण 24 परगना जिले के जिनजिनजिराबाजार इलाके के विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जो फरार था।
 
डीआईजी सीआईडी (आपरेशंस) दिलीप अदक के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्लर्क एवं स्टोरकीपर कुमार इस पूरे गिरोह का प्रभारी था। वह उत्तर पुस्तिका बदलने के लिए हर छात्र से पांच से 10 लाख रुपए लेता था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हर आठ में से एक को कैंसर की आशंका : सरकार