• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cancer
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (09:34 IST)

हर आठ में से एक को कैंसर की आशंका : सरकार

हर आठ में से एक को कैंसर की आशंका : सरकार - Cancer
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक आठ पुरुषों में से एक तथा प्रत्येक नौ महिलाओं में से एक को उसके जीवनकाल में कैंसर विकसित होने की आशंका रहती है।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने आबादी आधारित कैंसर पंजीयन  (2012-14) तथा अस्पताल आधारित कैंसर पंजीयन पर समन्वित रिपोर्ट (2012.14) को मई 2016 में जारी की गई थी।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रोग सूचना एवं अनुसंधान केन्द्र (आईसीएमआर) के राष्ट्रीय कैंसर पंजीयन कार्यक्रम के तहत आठ पुरुषों में से एक को उसके जीवनकाल (0 से 74 वर्ष की आयु) में कैंसर होने की आशंका रहती है।
 
मंत्री ने कहा कि इसी तरह नौ में से एक महिला को उसके जीवनकाल (0 से 74 वर्ष की आयु) में कैंसर होने की आशंका रहती है।(भाषा)