मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. big jolt to sharad pawar in nagaland, 7 mla supports ajit pawar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (08:43 IST)

नगालैंड में शरद पवार को झटका, सभी 7 MLA अजित पवार के साथ

नगालैंड में शरद पवार को झटका, सभी 7 MLA अजित पवार के साथ - big jolt to sharad pawar in nagaland, 7 mla supports ajit pawar
NCP news : नगालैंड में शरद पवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सभी 7 विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों ने संगठन के अजित पवार गुट को अपना समर्थन दिया।
 
राकांपा (अजित पवार गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा, 'नगालैंड इकाई के अध्यक्ष वानथुंग ओडियो नई दिल्ली आए और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल तथा महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे से मुलाकात की।'
 
श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने हमें नगालैंड राकांपा के फैसले (अजित पवार खेमे को समर्थन देने) के बारे में सूचित किया। ओडियो ने 7 विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों के समर्थन के शपथ पत्र सौंपे।
 
पटेल ने ओडियो को आश्वासन दिया कि वह 24 साल पुरानी पार्टी को मजबूत करने के उनके प्रयासों में उनका समर्थन करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर में बारिश के चलते स्कूलों की छुट्‌टी