सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar will not attend the opposition meeting, what is the reason?
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जुलाई 2023 (11:04 IST)

opposition meeting : विपक्ष की बैठक में नहीं शामिल होंगे शरद पवार, क्या है वजह?

opposition meeting : विपक्ष की बैठक में नहीं शामिल होंगे शरद पवार, क्या है वजह? - Sharad Pawar will not attend the opposition meeting, what is the reason?
opposition meeting : भाजपा के खिलाफ एकजुट विपक्षी दलों की बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार शामिल नहीं होंगे। बता दें कि आज सोमवार से बेंगलुरू में दो दिवसीय एकता बैठक होने वाली है। खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पावर इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। इस फैसले को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि शरद पवार की तरफ इस बारे में साफ किया गया है।

दरअसल, शरद पवार बैठक के पहले दिन शामिल नहीं होंगे। वहीं पार्टी के प्रवक्तामहेश भारत तपाशे ने ट्वीट कर कहा, शरद पवार और सुप्रिया सुले 18 जुलाई को बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 17 राजनीतिक दल शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में उन सामान्य मुद्दों पर चर्चा होनी की संभावना है। जिन्हें हासिल किया जा सकता है। जैसे कि पार्टियों को भविष्य में क्या करने की आवश्यकता है? वर्तमान राजनीतिक स्थिति का आकलन करना, आकलन के बाद आगामी संसद सत्र के लिए रणनीति बनाएं। मंगलवार को मुख्य बैठक से पूर्व सोमवार शाम को अनौपचारिक बैठक होगी। बता दें कि विपक्ष की दूसरी संयुक्त बैठक कार्यक्रम स्थल पर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं।
Edited by navin rangiyal/ Bhasha 
ये भी पढ़ें
अर्जेंटीना में 6.6 तीव्रता का भूकंप, चिली में भी झटके महसूस किए गए