गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shinde will step down, Ajit Pawar will become chief minister, claims Raut
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (23:30 IST)

एकनाथ शिंदे हटेंगे, अजित पवार मुख्‍यमंत्री बनेंगे, राउत का दावा

sanjay raut
Maharashtra political crisis: शिवसेना (यूटीबी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि भविष्य में एकनाथ शिंदे को हटाकर अजित पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
 
पवार को वित्त और योजना मंत्रालय दिए जाने के बाद राउत ने दावा किया कि अजित पवार भविष्य में मुख्यमंत्री बन सकते हैं। यह निश्चित है कि मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) को हटाया जाएगा। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि समय उन 40 विधायकों से बदला ले रहा है, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी।
 
दानवे ने कहा कि जब अजित पवार महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का हिस्सा थे, तब शिवसेना के विधायकों ने उन पर उन्हें (विधायकों को) धन से वंचित करने का आरोप लगाया था और पार्टी छोड़ दी थी और आज वही व्यक्ति राज्य के वित्त मंत्री बन गए हैं।
 
पिछले साल जून में शिंदे के विद्रोह के चलते शिवसेना विभाजित हो गई थी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई थी। एमवीए सरकार में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल थी। शिवसेना में विद्रोह के बाद शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए थे।
 
प‍वार गुट को मिले महत्वपूर्ण मंत्रालय : मुख्यमंत्री शिंदे के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अजित पवार के अलावा राकांपा के 8 अन्य विधायकों को भी विभिन्न विभाग सौंपे गए हैं। बयान में कहा गया है कि धनंजय मुंडे को कृषि विभाग दिया गया है, जबकि दिलीप वाल्से-पाटिल नए सहकारिता मंत्री होंगे।
 
राकांपा के अन्य नेताओं हसन मुशरिफ को चिकित्सा शिक्षा, छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, धर्मराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, संजय बनसोडे को खेल, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास और अनिल पाटिल को राहत, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Income Tax Return : 7.27 लाख रुपए तक आय पर नहीं लगेगा टैक्‍स, मध्‍यम वर्ग को मिलेगी राहत