शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big announcement of Madhya Pradesh Minister Usha Thakur
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (14:15 IST)

मध्‍य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा ऐलान, 100 रुपए दो और सेल्फी लो...

मध्‍य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा ऐलान, 100 रुपए दो और सेल्फी लो... - Big announcement of Madhya Pradesh Minister Usha Thakur
खंडवा। एक ओर जहां देश में लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर अब मंत्री के साथ सेल्‍फी लेने के भी आपको 100 रुपए चुकाने होंगे। कुछ ऐसा ही ऐलान मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री ठाकुर ने किया है।

जी हां, यह सही है, पहले से महंगाई की मार से जूझ रहे कार्यकर्ताओं को अब मंत्री के साथ सेल्फी लेने पर पैसे देने होंगे। अपने खंडवा प्रवास के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है।

इसलिए यह विचार किया गया है कि जो भी सेल्फी लेगा वह 100 रुपए जमा करेगा, ताकि वह राशि संगठन के काम में आए।

वहीं दूसरी ओर सुश्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बुके की जगह बुक देकर सम्‍मान किया जाना चाहिए, ताकि वह किसी के काम आ सके।