गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal CM Mamata Banerjee nearly falls while driving an electric scooter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (18:21 IST)

बिगड़ा बैलेंस... बंगाल को चलाने वाली दीदी को इस तरह सहारा लेना पड़ रहा है... (वीडियो)

बिगड़ा बैलेंस... बंगाल को चलाने वाली दीदी को इस तरह सहारा लेना पड़ रहा है... (वीडियो) - Bengal CM Mamata Banerjee nearly falls while driving an electric scooter
कोलकाता। इसमें कोई संदेह नहीं कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध का अंदाज अनोखा था। इसके लिए उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पर सवारी की। हेलमेट भी लगाया, लेकिन वे गिरते-गिरते भी बचीं। 
 
दरअसल, एएनआई ने एक वीडियो ट्‍विटर पर साझा किया है, जिसमें ममता दीदी स्कूटर चलाते हुए दिख रही हैं। उन्होंने इस स्कूटर से कालीघाट से लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक का सफर तय किया।
 
जैसे ही दीदी की यात्रा शुरू हुई, उनका स्कूटर पर बैलेंस बिगड़ गया और वे एक तरफ झुक गईं। हालांकि उनके साथ चल रहे लोगों ने उन्हें संभाल लिया। पूरे रास्ते इसी तरह उनके साथ चल रहे लोगों ने दीदी को संभाला। इतना ही नहीं दीदी जहां-जहां से गुजरीं वहां लोगों ने सड़क पर खड़े होकर फोटो खींचे और वीडियो भी बनाए।
ट्‍विटर पर लोगों ने मजेदार ट्‍वीट भी किए। एक व्यक्ति ने लिखा- अब ममता दीदी किस दोष देंगी? गडकरी को अच्छे रोड नहीं बनाने के लिए, अंबानी-अडानी को और मोदी को मानसिक पीड़ा के लिए, जिसके चलते वे बैलेंस नहीं बना पाई। अपर्णा नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा- जब स्कूटी चलानी ही नहीं आती तो ड्रामेबाजी नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
राकेश सिंह मुझ पर ‘फि‍दा’ थे, मैंने ‘प्रपोजल’ ठुकरा दिया तो ड्रग में फंसा दिया!