गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Beating of servants, social media, viral video, Mathura
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जून 2018 (15:06 IST)

नौकर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा, 5 हिरासत में

नौकर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा, 5 हिरासत में - Beating of servants, social media, viral video, Mathura
मथुरा। जिले में जरी के कारखाने में काम करने वाले एक कारीगर की मालिक द्वारा कथित रूप से लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा कायम कर पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस के अनुसार,  पिछले दिनों ऐसा वीडियो प्रकाश में आया था जिसमें एक कारखाने का मालिक कारीगर को दिए एडवांस के बदले में काम न करने की बात पर उसे कथित रूप से बुरी तरह से पीट रहा है।

वीडियो को देखने के बाद मथुरा गेट पुलिस चौकी प्रभारी मदन सिंह ने चार संप्रदाय आश्रम के पीछे स्थित जरी के कारखाने की पहचान कर छापा मारकर पप्पू, आमीन, दीपांकर, संजू व दीप को हिरासत में ले लिया। मुख्य आरोपी श्याम सुंदर दास फरार है। इन सभी पर पानीघाट निवासी 15 वर्षीय सोनू की पिटाई का आरोप है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अहमद पटेल का तीखा सवाल, क्या बड़े डिफाल्टरों को बचाना चाहती है सरकार