बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. viral video of women singing
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जून 2018 (12:21 IST)

VIDEO: इस गरीब महिला के सामने बॉलीवुड के बड़े सिंगर भी हुए फेल

Viral
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा टैलेंट देखने को मिलता है, जो वाकइ चौंकाने वाला होता है। हमारे देश में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, बस या तो उन्हें कभी मौका नहीं मिला, या उन्हें आज तक खोजा ही नहीं जा सका है। ऐसी ही एक कलाकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।  
सोशल मीडिया में एक गरीब महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ का गाना ‘कुछ न कहो’ गा रही हैं। इस महिला ने इतना सुरीला गाना गया है की जो भी इन्हें सुनता है, वो हैरान रह जाता है। वीडियो में पास खड़े लोग उनका गाना सुन तालियां बजाने लगे और उनसे 'वन्स मोर' की फरमाइश कर रहे हैं। बता दें, फिल्म जगत नाम के पेज ने इस वीडियो को शनिवार को शेयर किया था।  
 
अब तक इस वीडियो को लाखों में शेयर्स और सात मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- ''इस गरीब गायक के सामने बॉलीवुड के बड़े सिंगर भी फेल, क्या बॉलीवुड में चांस नहीं मिलना चाहिए।''  लोग इस महिला को बॉलीवुड सिंगर बनते देखना चाहते हैं।  
 
आप भी देखें यह वीडियो- 
ये भी पढ़ें
निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए के जीएसटी रिफंड की मंजूरी