रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Exporter, GST refund, CBIC
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जून 2018 (12:33 IST)

निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए के जीएसटी रिफंड की मंजूरी

निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए के जीएसटी रिफंड की मंजूरी - Exporter, GST refund, CBIC
नई दिल्ली। विशेष रिफंड पखवाड़े के पहले नौ दिन में निर्यातकों को 7000 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी रिफंड मंजूर किए गए हैं। भिन्न विसंगतियों के चलते निर्यातकों का कुल मिलाकर लगभग 14000 करोड़ रुपए का रिफंड अटका हुआ है।


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार देर रात एक ट्वीट में यह जानकारी दी। बोर्ड जीएसटी के तहत निर्यातकों के रिफंड मामलों के त्वरित निपटान के लिए विशेष रिफंड पखवाड़े का आयोजन 31 मई से 14 जून 2018 तक कर रहा है।

ट्वीट में कहा गया है, मौजूदा विशेष पखवाड़े में अब तक 7000 करोड़ रुपए से अधिक के आईजीएसटी/ आईटीसी रिफंड मंजूर किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विसंगतियों के चलते निर्यातकों का कुल मिलाकर लगभग 14000 करोड़ रुपए का रिफंड अटका हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सूरत की दो डाइंग मिल में आग, 35 मजदूर जख्मी