बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in Surat dying mills
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जून 2018 (13:01 IST)

सूरत की दो डाइंग मिल में आग, 35 मजदूर जख्मी

सूरत की दो डाइंग मिल में आग,  35 मजदूर जख्मी - Fire in Surat dying mills
सूरत। गुजरात के सूरत में कपड़ों की रंगाई करने वाली दो निजी डाइंग मिलों में शनिवार को आग लग गई और इस दौरान 35 मजदूर  घायल हो गए। इनमें से एक मजदूर की मौत की खबर है। 
 
पुलिस ने बताया कि दोनों मिल पांडेसरा जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित हैं। पहली घटना तड़के लगभग दो बजे हुई जब शालू डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल्स में एक स्लेब चौथी मंजिल से नीचे रखे केमिकल पर गिर गया। इससे आग लग गई। 35 कामगार चोट लगने से और एक आग से झुलस कर घायल हो गया। मिल की दीवार तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया और यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
       
नौ घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद जब यह आग बुझ गई और प्रभावित क्षेत्र को ठंडा करने (कूलिंग) की प्रक्रिया चल रही थी तभी पास ही स्थित एक अन्य डाइंग मिल मारुति डाइंग मिल में भी अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
चित्र सौजन्य : ट्विटर