विशाखापट्टनम में भालू के हमले में चिड़ियाघर कर्मी की मौत
Visakhapatnam news in hindi : विशाखापट्टम के इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान में सोमवार को एक हिमालयी काले भालू ने 23 वर्षीय एक रखरखाव कर्मी को मार डाला।
बताया जा रहा है कि नागेश रखरखाव का काम करने के लिए भालू के बाड़े में घुसा था। करीब 15 साल के भालू जिहवान ने बी नागेश बाबू पर हमला कर दिया। हमले में नागेश की मौत हो गई।
चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसे बाड़े में खून से लथपथ पाया। वह पिछले 2 वर्ष से चिड़ियाघर में काम कर रहा था।
वन विभाग ने बाबू के परिवार के लिए 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
Edited by : Nrapendra Gupta