गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bear dies in Etawah Safari Park in UP
Written By
Last Modified: इटावा (उप्र) , शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (12:21 IST)

UP में इटावा सफारी के भालू की मौत, इस गंभीर बीमारी से था पीड़ित...

UP में इटावा सफारी के भालू की मौत, इस गंभीर बीमारी से था पीड़ित... - Bear dies in Etawah Safari Park in UP
Uttar Pradesh News : इटावा सफारी पार्क (शेर सफारी) के एक उम्रदराज भालू भोलू का उपचार के दौरान निधन हो गया। तेरह वर्षीय भालू टीबी (तपेदिक) और लिवर की समस्या से पीड़ित था। नर भालू भोलू को जब 2017 में रांची से यहां लाया गया तो वह बीमार लग रहा था। मई 2017 में उसका परीक्षण किया गया। जांच में भालू टीबी से ग्रसित पाया गया।
 
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि इटावा शेर सफारी में नर भालू भोलू को जब 2017 में रांची से यहां लाया गया तो वह बीमार लग रहा था।
 
मई 2017 में उसका परीक्षण किया गया। जांच में भालू टीबी से ग्रसित पाया गया, साथ ही उसके लिवर में भी परेशानी थी। वह गंभीर हैपेटाइटिस, टीबी तथा लिवर की बीमारी से ग्रसित था और सफारी के डॉक्टर निरंतर उसका इलाज कर रहे थे।
 
भंडारी ने बताया कि 27 सितंबर 2023 को भोलू भालू के पीछे के पैरों में पूरी तरह पैरालाइसिस (लकवा) के लक्षण पाए गए। भालू का तुरंत इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के बाद भी वह चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ हो गया। उसे तत्काल हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।
 
उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को सुबह भालू के आगे के हिस्से और पैरों में भी पैरालिसिस के लक्षण दिखे और 28 सितंबर, गुरुवार की दोपहर उसका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। (File photo)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी बोले- स्वच्छ भारत साझा जिम्मेदारी, इस महान प्रयास में हों शामिल...