• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bangeluru crime news : man throws acid on wife
Last Modified: शनिवार, 24 मई 2025 (13:00 IST)

मोबाइल पर तेज आवाज में बजा रहा था गाना, रोकने पर गुस्से में पत्नी पर फेंका तेजाब

Bangeluru crime news
Bangeluru crime news : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शौचालय साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब फेंक दिया। 
 
पुलिस ने बताया कि घटना 19 मई को उत्तरी बेंगलुरु के सिद्धहल्ली स्थित एनएमएच लेआउट में हुई। 44 वर्षीय महिला का सिर और चेहरा झुलस गया और अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल में भर्ती है।
 
पुलिस के मुताबिक, पेशे से ‘ब्यूटीशियन’ महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब नौ बजे उसके पति ने उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो वह उसे परेशान करने लगा। उसने किसी तरह पैसे जुटा लिए। बाद में वह शराब पीकर घर आया और अपने मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा, जब महिला ने उससे आवाज धीमी रखने को कहा तो उसने मना कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार, इस पर दंपति के बीच बहस हुई, इसके बाद आरोपी व्यक्ति शौचालय साफ करने वाले तेजाब की बोतल लाया और महिला के सिर व चेहरे पर डाल दिया। जब महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी तो वह भाग गया, इसके बाद पड़ोसियों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: पीएम मोदी बोले, अगर हर भारतीय विकसित होता है, तब भारत भी विकसित