शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bajaj Auto Chairman Neeraj Bajaj bought an apartment worth 252.5 crores in Mumbai
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मार्च 2023 (23:14 IST)

Bajaj Auto के चेयरमैन नीरज बजाज ने मुंबई में खरीदा 252.5 करोड़ का अपार्टमेंट

Neeraj Bajaj
बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज ने दक्षिण मुंबई के वाल्केश्वर में 'सी फेसिंग' अपार्टमेंट 252.5 करोड़ की लागत में एक अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 'लोधा मालाबार पेलेसेस बाय द सी' के अंतर्गत ख‍रीदा गया। इस प्रोजेक्ट को मेक्रोटैक डेवलपर्स द्वारा‍ निर्मित किया जा रहा है। नीरज बजाज ने स्टांप ड्यूटी और अपार्टमेंट की रजिस्ट्री के लिए 15.15 करोड़ रुपए दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ने एक 'अल्ट्रा लग्जरी' प्रॉपर्टी ख‍री‍दी है। यह अपार्टमेंट मुंबई के आइकोनिक वाल्केश्‍वर रोड पर बनाया जाएगा, जो कि अरेबियन समुद्र और हेंगिंग गार्डन दोनों को छूता है। बताया जा रहा है कि बजाज ने 18008 स्क्‍वेयर फुट में तीन अपार्टमेंट खरीदे हैं। इसमें 8 कारों की पार्किंग सुविधा भी है। 'लोधा मालाबार पेलेसेस बाय द सी' प्रोजेक्ट के तहत 31 मंजिला इमारत बनाई जाएगी।

केंद्रिय वित्तीय मंत्रालय के अनुसार अप्रैल 2023 से जिनका केपिटल गैन 10 करोड़ रुपए के ऊपर जाएगा उन्हें टेक्स देना होगा इसलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन बड़ी मूल्यों वाली अल्ट्रा लग्जरी प्रोपर्टी की डील जल्द ही बंद कर दी जाएंगी। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया