शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. 2023 Bajaj Platina 110 ABS Launched In India : Priced At Rs. 72,224
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (18:27 IST)

Bajaj Platina 110 : सबसे सस्ती बाइक का नया अवतार और भी दमदार, ABS system के साथ आने वाली भारत की पहली 110 CC बाइक

Bajaj Platina 110  : सबसे सस्ती बाइक का नया अवतार और भी दमदार, ABS system के साथ आने वाली भारत की पहली 110 CC बाइक - 2023 Bajaj Platina 110 ABS Launched In India : Priced At Rs. 72,224
2023 Bajaj Platina 110 ABS Launched In India : Bajaj Auto ने updated 2023 Platina 110 को लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकल ABS टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च की गई है। Bajaj Platina भारत की पहली 110 cc बाइक बन गई है, जो ABS system के साथ आएगी।

कीमत की बात की जाए तो इसे 72,224 (ex-showroom, New Delhi) के साथ लॉन्च किया गया है। Bajaj Platina 110 माइलेज और कीमत के मामले में सबसे लोकप्रिय बाइक मानी जाती है। Bajaj Platina 110 में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) राइडर्स को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करेगा। 
इमरजेंसी ब्रेक में सहायक : एबीएस चालक को दोपहिया की स्पीड कम करने और आपातकालीन स्थिति में उसे रोकने में सहायता करेगा। इस सिस्टम में मोटरसाइकिल के पहियों पर स्पीड सेंसर रोटेशन की गति की निगरानी करते हैं, इसलिए ब्रेकिंग के दौरान पहिए लॉक नहीं होते।

बाइक में पहले से बेहतरीन सस्पेंशन है। इसमें फ्रंट में डुअल स्प्रिंग-लोडेड और बैक में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन हैं। इसके अलावा इसके आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक, जो अब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दी जाएगी। बैक पहिए में सामान्य ड्रम ब्रेक हैं। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर लगाया गया है।
 
ये हैं खास फीचर्स
  • 115.45 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर
  • एयर कूल्ड इंजन
  • फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक
  • 7000 आरपीएम का इंजन
  • इंजन में 8.4 बीएचपी की पावर
  • 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता
  • 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स
  • शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन
चार रंगों मे मिलेगी बाइक : कंपनी का दावा है कि यह नया वर्जन पहले से अधिक आधुनिक व अपडेटेड है। मार्केट में यह बाइक अलग-अलग चार चार रंगों में मिलेगी।  बाइक 2,444 मासिक किस्तों में भी दी जा रही है। इसमें ट़्यूबलेस टायर हैं। जिससे चलती बाइक में पंचर होने पर आपको रुकना नहीं पडेगा। इसमें Nature air cooled, DTS-i टाइप इंजन है। इसकी टंकी में एक बार में 10.5 लीटर पेट्रोल आता है। इसमें किक स्टार्ट और बटन स्टार्ट दोनों ऑप्शन दिए जा रहे है। बाइक में 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसमें एलॉय व्हील हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना की आहट से घबराया बाजार, सेंसेक्‍स 635 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 186 अंक टूटा