नईदुनिया के पितृपुरुष बाबू लाभचंद छजलानी का पुण्य स्मरण
नईदुनिया के पितृपुरुष बाबू लाभचंद छजलानी की 19 जनवरी पुण्यतिथि है। गुरुवार को डायस्पार्क परिसर में स्थित बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाबूजी का निधन 19 जनवरी, 1981 को हुआ था।
बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित डायस्पार्क परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विजय छजलानी, वरिष्ठ पत्रकार अभय छजलानी, वेबदुनिया और डायस्पार्क के संस्थापक एवं सीईओ विनय छजलानी, डॉ. प्रकाश छजलानी एवं छजलानी परिवार के सदस्यों समेत वेबदुनिया एवं डायस्पार्क के अधिकारी व कर्मचारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर बाबू लाभचंद छजलानी को श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि 1947 में सरल और सहज व्यक्तित्व वाले बाबू लाभचंद छजलानी ने दैनिक समाचार पत्र नईदुनिया की स्थापना की थी। इसीलिए उन्हें नईदुनिया के पितृपुरुष के रूप में भी याद किया जाता है।
बाबूजी के कार्यकाल में नईदुनिया भाषाई अखबारों में अपना अहम स्थान रखता था। साथ ही नईदुनिया को पत्रकारों की नर्सरी के रूप में जाना जाता था। उस दौर में नईदुनिया को हिन्दी पत्रकारिता में नामी पत्रकार देने का श्रेय भी जाता है। 'वेबदुनिया' परिवार बाबू लाभचंद छजलानी की पुण्यतिथि पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।