गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Attempt to convert Hindu woman to Christian
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (15:50 IST)

हिन्दू महिला को ईसाई बनाने का प्रयास, मिशनरी स्‍कूल की 2 शिक्षिकाएं हिरासत में

हिन्दू महिला को ईसाई बनाने का प्रयास, मिशनरी स्‍कूल की 2 शिक्षिकाएं हिरासत में - Attempt to convert Hindu woman to Christian
संभल। उत्तरप्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में एक हिन्दू महिला को कथित तौर पर ईसाई बनाने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को एक मिशनरी स्‍कूल की 2 शिक्षिकाओं सिस्टर रोज मेरी और सिस्‍टर डीसा के खिलाफ गुरुवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अवैध धर्मांतरणरोधी कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया।
 
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नखासा थाना क्षेत्र के सिरसा नाल गांव में पिछली 21 सितंबर को मिशनरी से संचालित सीडीएम जूनियर हाईस्कूल की शिक्षिकाओं- सिस्‍टर रोज मेरी और सिस्‍टर डीसा ने एक हिन्दू परिवार के धर्मांतरण की कोशिश की। इस दौरान हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र को जलाया गया।
 
उन्‍होंने बताया कि धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगाने वाली सुनीता नामक महिला का पति ईसाई है। मिश्रा के मुताबिक इस मामले में सुनीता की तहरीर पर मिशनरी स्कूल की सिस्टर रोज मेरी और सिस्‍टर डीसा के खिलाफ गुरुवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अवैध धर्मांतरणरोधी कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार PFI के 4 सदस्य 7 दिन की रिमांड पर, देश को तोड़ने की रच रहे थे साजिश