शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. New Telecom Bill within 6 to 10 months
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (15:05 IST)

नया दूरसंचार विधेयक 6 से 10 महीने के भीतर होगा पेश, दूरसंचार मंत्री ने दी जानकारी

नया दूरसंचार विधेयक 6 से 10 महीने के भीतर होगा पेश, दूरसंचार मंत्री ने दी जानकारी - New Telecom Bill within 6 to 10 months
नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि नया दूरसंचार विधेयक 6 से 10 महीने के भीतर लाया जा सकता है लेकिन सरकार किसी जल्दबाजी में नहीं है। अंतिम रूप से विधेयक के क्रियान्वयन की समयसीमा के बारे में पूछने पर वैष्णव ने कहा कि विचार-विमर्श की प्रक्रिया के बाद अंतिम मसौदा तैयार करेंगे, जो संबंधित संसदीय समिति के समक्ष जाएगा जिसके बाद इसे संसद में लाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि मेरे खयाल से इसमें 6 से 10 महीने का वक्त लगेगा लेकिन हम किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। दूरसंचार विभाग ने मसौदा विधेयक के लिए 20 अक्टूबर की समयसीमा तय की है। यह विधेयक 3 कानूनों- भारतीय तार अधिनियम 1885, भारतीय बेतार यांत्रिकी अधिनियम 1933 और तार यंत्र संबंधी (विधि विरुद्ध कब्जा) अधिनियम 1950 का स्थान लेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भूस्खलन से उत्तरकाशी में फंसे 400 तीर्थयात्री, सभी सुरक्षित