शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. attack on shahrukh pathan in jail
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (12:40 IST)

अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड में आरोपी शाहरुख पठान पर जेल में हमला

अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड में आरोपी शाहरुख पठान पर जेल में हमला - attack on shahrukh pathan in jail
मुंबई। अमरावती के दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की हत्या के आरोपी शाहरुख पठान पर बुधवार को जेल में 5 कैदियों ने हमला कर दिया। शाहरुख पर आरोप है कि उसने नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कोल्हे की हत्या कर दी थी। 
 
बताया जा रहा है कि आर्थर रोड जेल में बंद शाहरुख पर 5 लोगों ने हमला किया है। घटना के समय सभी आरोपी एक ही बैरक में बंद थे। घटना के बाद इन सभी को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। इस सिलसिले में मुंबई के एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून की रात दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उमेश ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी। कोल्हे हत्याकांड में पुलिस ने शाहरुख के अलावा शेख इरफान, मुदस्सिर अहमद, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, अतिब रशीद और यूसुफ खान को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें
निशांक राठौर के फोन से ही ‘सिर तन से जुदा’ वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर हुई थी शेयर, बोले गृहमंत्री, मौत में धर्म से जुड़े सबूत नहीं