सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. atishi marlena singh will host flag on 15 aug in delhi gopal rai claim after met cm Arvind Kejriwal
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 अगस्त 2024 (16:58 IST)

Independence Day 2024 : 15 अगस्त पर दिल्ली में तिरंगा फहराने को लेकर सस्पेंस खत्म, केजरीवाल ने जेल से इस मंत्री को दी जिम्मेदारी

kejriwal in jail
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) पर तिरंगा कौन फहराएगा इसे लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि स्वतंत्रता दिवस 2024 पर मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। गोपाल राय से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंत्री आतिशी ही इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगी। 
दिल्ली में हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराते हैं। आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के समय से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते आ रहे थे, लेकिन फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। ऐसे में अब गोपाल राय और सीएम केजरीवाल ने मिलकर फैसला किया है कि इस बार आतिशी झंडा फहराएंगी। 
 
इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र भी पहुंचा था। इसमें अपील की गई थी कि इस बाज झंडा फहराने की जिम्मेदारी आतिशी को दी जाए।
atishi
इसे लेकर एसीएस GAD विभाग की ओर से झंडा फहराने की सारी तैयारी की जा रही है। मंत्री गोपाल राय ने पत्र लिख कर इस पर निर्देश दिए हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात करने के बाद लिया गया है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तिहाड़ जेल पहुंच कर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और फिर GAD विभाग को आदेश जारी किया। 
मनीष सिसोदिया क्यों नहीं फहरा सकते : मनीष सिसोदिया जेल जाने से पहले आम आदमी पार्टी ही नहीं, दिल्ली सरकार में भी नंबर-2 की पोजिशन पर थे। सिसोदिया की गैरमौजूदगी में सौरभ भारद्वाज के साथ आतिशी को मंत्री बनाया गया था। आतिशी को सिसोदिया वाले शिक्षा मंत्रालय जैसे विभाग दिए गए। अब मनीष सिसोदिया भले पार्टी में आतिशी से ऊपर हैं, लेकिन वे सरकारी कार्यक्रम में झंडा नहीं फहरा सकते, क्योंकि वो सरकार का हिस्सा नहीं हैं। इनपुट एजेंसियां