रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam : Lakhimpur BJP leader dies by suicide due to financial stress
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (19:43 IST)

असम में स्थानीय BJP नेता ने वित्तीय तनाव के चलते आत्महत्या की

असम में स्थानीय BJP नेता ने वित्तीय तनाव के चलते आत्महत्या की - Assam : Lakhimpur BJP leader dies by suicide due to financial stress
लखीमपुर। असम के लखीमपुर जिले में भाजपा के एक स्थानीय नेता ने आर्थिक तंगी के कारण कथित तौर पर अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लालुक पुलिस थाना प्रभारी (ओसी) सूरज डोले ने कहा कि व्यक्ति की पहचान मिथुनरंजन दास के रूप में हुई है।
 
उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और उनके घर के एक कमरे में शव लटका हुआ पाया। शव को पोस्टमॉर्टम और अन्य आवश्यक औपचारिकताओं के लिए भेज दिया ।'
 
डोले ने कहा कि दास ने तीन पन्नों का हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें विभिन्न लोगों के नाम हैं, जिनपर उनकी बड़ी रकम बकाया थी।
 
बांग्ला में लिखे नोट की एक प्रति 'पीटीआई-भाषा' के पास उपलब्ध है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी तनु को संबोधित करते हुए कहा है कि सरकारी एजेंसियों और व्यक्तियों पर उनके लाखों रुपये बकाया हैं।
 
उन्होंने लिखा है, 'कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये बकाया हैं, जिसमें लालुक कॉलेज में एक कोविड केयर सेंटर में भोजन की आपूर्ति के लिए सरकार पर बकाया 17 लाख रुपये भी शामिल हैं।'
 
दास की पत्नी तनु ने आरोप लगाया कि दास ने जल संसाधन और पीडब्ल्यूडी जैसे विभिन्न सरकारी विभागों से जो बड़े ठेके लिये, उनका अनुबंध भुगतान नहीं किया गया।
 
तनु ने कहा, 'उन्होंने अनुबंध पर काम करने के लिए विभिन्न व्यक्तियों से ऋण लिया था। हालांकि, उन्हें पूरा करने के महीनों बाद भी, कोई भुगतान नहीं किया गया। इसने हमारे दैनिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया और वह भारी मानसिक तनाव में थे।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : शिवसेना नेता बोले- राणे का मानसिक संतुलन बिगड़ा, बिजली के झटके की जरूरत, भाजपा ने बताया जान का खतरा