दिल्ली : CM अरविंद केजरीवाल ने दी होली की बधाई, लोगों से की यह अपील
नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को होली के मौके पर बधाई देते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने की अपील भी की है।
केजरीवाल ने हिन्दी में ट्वीट किया- सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का ये त्योहार आप सभी के जीवन में अपार खुशियां लेकर आए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से बचकर रहें और अपना एवं परिवार का ख्याल रखें।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,881 मामले सामने आए थे जो करीब साढ़े तीन महीनों के दौरान एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले थे। केजरीवाल ने कहा कि वे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण होली पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने लोगों से घर पर ही त्योहार मनाने और भीड़-भाड़ में जाने से बचने का अनुरोध किया।