• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. APMC suffered loss of Rs 62 crore in Navi Mumbai
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (10:31 IST)

नवी मुंबई APMC में हुई 62 करोड़ की अनियमितता, 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज

एक आरोपी है पवार की पार्टी का उम्मीदवार

नवी मुंबई APMC में हुई 62 करोड़ की अनियमितता, 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज - APMC suffered loss of Rs 62 crore in Navi Mumbai
Mumbai Police: पुलिस ने नवी मुंबई (Navi Mumbai) के वाशी में स्थित मुंबई कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) के 25 पदाधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप ठाणे (महाराष्ट्र) में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इन अनियमितताओं के कारण एपीएमसी को कथित तौर पर 62 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

 
25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज : उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 2008 से 2013 तक कुछ ऐसे निर्णय लिए जिनसे कथित तौर पर यह नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि एक लेखा परीक्षक की शिकायत पर शनिवार को 25 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 409 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा मंशा से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

 
शशिकांत शिंदे और संजय पनसारे पर मामला दर्ज : प्राथमिकी में जिन लोगों का नाम दर्ज किया गया है उनमें सातारा लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार शशिकांत शिंदे और एपीएमसी के पूर्व निदेशक संजय पनसारे शामिल हैं। पनसारे को नवी मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta