गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Threat to CM Yogi adityanath
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (11:33 IST)

CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

yogi adityanath
Yogi Adityanath news in hindi : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शमीम नामक एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आरोपी शमीम योगी आदित्‍यनाथ को चैलेंज देता नजर आ रहा है। उसने कहा कि अगर योगी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की हिम्‍मत की तो उन्‍हें बकरे की तरह काट देगा।
 
वीडियो में शमीम ने अपने घर का पूरा पता भी बताया। वह योगी आदित्यनाथ के ऊपर तो पक्षपात करने का आरोप लग रहा है।
 
सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश कुमार ने इस मामले में शमीम के खिलाफ प्रयागराज के नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज हुआ है।
 
प्रयागराज के गंगानगर डीसीपी ने सोशल मीडिया साइट X पर इस पोस्ट के जवाब में लिखा कि, उक्त प्रकरण में थाना नवाबगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
US ने यूक्रेन को भेजना शुरू किए हथियार, चीन और ईरान पर लगाए रूस की मदद के आरोप