शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Local leader of Rashtriya Lok Dal shot in Ghaziabad
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (09:01 IST)

UP: गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक दल के स्थानीय नेता को गोली मारी

UP: गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक दल के स्थानीय नेता को गोली मारी - Local leader of Rashtriya Lok Dal shot in Ghaziabad
Local leader of Lok Dal shot: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में मोटरसाइकल सवार 2  हमलावरों ने मंगलवार अपराह्न यहां जिला सहकारी बैंक के पास राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के एक स्थानीय नेता पर गोलियां (shot) चलाईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 
पुलिस की 4 टीमें तैनात : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रालोद नेता लोकेश चौधरी (37) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चौधरी रालोद के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में पुलिस की 4 टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta