तिरुपति भगदड़ मामले में बड़ा एलान, मृतकों के परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह राशि
राज्य के राजस्व मंत्री ए सत्य प्रसाद ने कहा कि मृतक श्रद्धालुओं के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। एक मंत्री समूह के दौरे के तहत पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि हम जीवन की भरपाई किसी और चीज से नहीं कर सकते। परिवारों की सहायता के लिए हमने 25-25 लाख रुपए की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के टिकट के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देश भर से सैकड़ों भक्त पहुंचे हैं।