गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Andhra Pradesh govt announces 25 lakh ex-gratia for victims
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (15:49 IST)

तिरुपति भगदड़ मामले में बड़ा एलान, मृतकों के परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह राशि

तिरुपति भगदड़ मामले में बड़ा एलान, मृतकों के परिजनों को 25 लाख की अनुग्रह राशि - Andhra Pradesh govt announces 25 lakh ex-gratia for victims
Tirupati temple stampede news : आंध्र प्रदेश सरकार ने यहां भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को गुरुवार को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बुधवार रात तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेडा में मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। ALSO READ: Tirupati Temple Stampede : आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, किस चूक से गई 6 श्रद्धालुओं की जान
 
राज्य के राजस्व मंत्री ए सत्य प्रसाद ने कहा कि मृतक श्रद्धालुओं के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। एक मंत्री समूह के दौरे के तहत पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि हम जीवन की भरपाई किसी और चीज से नहीं कर सकते। परिवारों की सहायता के लिए हमने 25-25 लाख रुपए की घोषणा की है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शीघ्र ही आकर सभी घायलों से बात करेंगे और उसके बाद घायलों को दी जाने वाली मुआवजे की राशि पर निर्णय लेंगे। ALSO READ: ऐसे लगा अब प्राण निकल जाएंगे, तिरुपति मंदिर भगदड़ में जिंदा बचे लोगों की आपबीती
 
बताया जा रहा है कि सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के टिकट के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देश भर से सैकड़ों भक्त पहुंचे हैं।