गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amritpal Singh\ Khalistani supporter Punjab Police
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2023 (00:36 IST)

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिया गया

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिया गया - Amritpal Singh\ Khalistani supporter Punjab Police
चंडीगढ़। Amritpal Singh News : खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिया गया है। खबरों के मुताबिक अमृतपाल सिंह शाहकोट के पास गुरद्वारे में छिपा हुआ था। अमृतपाल को अज्ञात जगह पर ले जाया गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक अमृतपाल सिंह सरेंडर करने की फिराक में था। हालांकि पंजाब पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

प्रत्यक्षण याचिका दायर : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल को पुलिस की कथित गैर कानूनी हिरासत से रिहा कराने के लिए दाखिल बंदी प्रत्यक्षण याचिका पर रविवार को पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया।
 
यह घटनाक्रम पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के बीच आया है।
 
याचिकाकर्ता और पेशे से वकील इमाम सिंह खारा ने दावा किया कि अमृतपाल को पुलिस ने ‘गैर कानूनी तरीके से और जबरन’ जालंधर के शाहकोट से हिरासत में लिया।
 
अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के कानूनी सलाहकार खारा ने अदालत में दावा किया है कि उसके मुवक्किल की जान को खतरा है।
 
याचिकाकर्ता ने अपील की है कि अगर उनके मुवक्किल को गैर कानूनी तरीके से नजरबंद पाया जाता है तो उस स्थल का दौरा करने के लिए वांरट ऑफिसर की नियुक्ति की जाए।
 
खारा की याचिका पर रविवार होने की वजह से सुनवाई न्यायमूर्ति एनएस शेखावत के आवास पर हुई। याचिका के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को 21 मार्च तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया।