बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amonia gas leak in IFFCO at midnight in Prayagraj
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (09:46 IST)

प्रयागराज में इफ्को कंपनी में आधी रात को अमोनिया गैस का रिसाव, दो अधिकारियों की मौत

प्रयागराज में इफ्को कंपनी में आधी रात को अमोनिया गैस का रिसाव, दो अधिकारियों की मौत - Amonia gas leak in IFFCO at midnight in Prayagraj
प्रयागराज। प्रयागराज के फूलपुर में स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFCO) में मंगलवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से 2 अधिकारियों की मौत हो गई।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात करीब 11 बजे फूलपुर स्थित इफको के यूरिया प्लांट में अमोनिया गैस पाइप में गडबडी की वजह से गैस रिसाव होने लगा जिससे वहां अफरातफरी मच गई और 15 कर्मचारी वहीं फंस गए और अचेत होकर गिरने लगे।
 
वहां मौजूद सहायक प्रबंधक (यूरिया) वीपी सिंह और सहायक प्रबंधक (ऑफसाइट) अभयनंदन कुमार ने गैस रिसाव रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों अधिकारी भी गैस के असर से अचेत हो गये और गंभीर रूप से झुलस गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस से प्रभावित सभी 15 कर्मचारियों को अस्पताल भेजा गया लेकिन दोनों अधिकारियों को नहीं बचाया जा सका। अभी 13 लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात को गैस रिसाव रोक दिया गया था। घटना की जांच की जा रही है।
 
कहा जा रहा है कि अमोनिया गैस का रिसाव पाइप में लीकेज की वजह से हो सकता है। फिलहाल रिसाव को रोक दिया गया है। चित्र सौजन्य : फाइल फोटो