इलाहाबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर बोले- आज श्रीराम और कृष्ण होते तो जेल भेज देता, हिन्दू संगठनों ने दर्ज करवाया मामला
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आधुनिक एवं मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम ने प्रभु राम और कृष्ण को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि आज प्रभु राम और कृष्ण होते तो जेल भेज देता। उनके इस बयान पर हिन्दू संगठनों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जिला संयोजक शुभम की लिखित शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने विक्रम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
क्या बोले थे प्रोफेसर : सहायक प्रोफेसर हरिजन पर आरोप है कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स के माध्यम से आए दिन हिन्दू समाज के देवी देवताओं पर अभद्र एवं नफरती टिप्पणी करके अपमानित करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आज प्रभु राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेजता और यदि आज कृष्ण होते तो उनको भी जेल भेजता।
बाद में मांगी माफी : असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम का कहना है कि विभिन्न ग्रंथों का अध्ययन कर मैंने संविधान के दायरे में सवाल उठाए हैं। आज के समय में एससी-एसटी पर अत्याचार नहीं कर सकते हैं, क्योंकि संविधान की शक्ति उनके पास है। इसी आधार पर आज के परिप्रेक्ष्य में जेल भेज दिए जाने की टिप्पणी की है। किसी को ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा मकसद धार्मिक भावनाओं को भड़काना नहीं है।