• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav's statement regarding exam cancellatio
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (22:35 IST)

परीक्षा निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार : अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav
Exam paper leak case : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर रद्द कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत बताते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है।

सोशल मीडिया पर जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए, तो अब कैसे मान लिया।

ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई : इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है। भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं।

अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे : दिखावे के लिए नौकरियां निकालना, अरबों रुपए की फीस लेना, पेपर लीक होने देना, फिर निरस्त करने का नाटक करन। ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महंगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई के झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।

युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा कर रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।
ये भी पढ़ें
CM योगी के फ्लीट के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी का एक्सीडेंट, कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा, 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल