अजमेर में चेटीचण्ड महोत्सव में सिन्धी नाटक व झलकियों की मनमोहक प्रस्तुतियां
अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के चेटीचण्ड महोत्सव के अवसर पर सिन्धी लेडीज क्लब द्वारा स्वामी कॉम्पलेक्स में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिन्धी नाटक व झलकियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिसे काफी सराहा गया। महन्त हनुमानराम उदासीन ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सिन्धी लेडीज क्लब की सक्रिय संयोजक दिशा किशनानी ने बताया कि समारोह शुरुआत में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट मौन रखा गया। इसके साथ ही सावन टीम द्वारा पुलवामा अटैक पर प्रेरणादायी नाटक का मंचन प्रस्तुत किया गया। स्वागत गीत आयो रे शुभ दिन आयो रे....रितु और झंकार द्वारा प्रस्तुत किया गया। मानसी भगताणी द्वारा शिव तांडव कर सभी का मन मोह लिया।
नेहा भगताणी द्वारा निर्देशित व जन्माष्टमी टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक में विभाजन से सिन्धी समाज हिन्दुत्व की रक्षा के लिए अपनी जमीन जायदाद सब छोड़कर हिन्दुस्तान आए व बुजुर्गो द्वारा विषम परिस्थितियों में अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाकर परिवार को संस्कार दिए। इस मंचन को देखकर सभी अभिभूत हो गए।
भावना भाटिया व ग्रुप द्वारा द्वारा होली पर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया। क्लब की बॉलीवुड टीम द्वारा अनेकता में एकता नृत्य प्रस्तुति, चंदा थदानी द्वारा हवा हवाई की प्रस्तुति, वेडिंग धमाका प्रथम टीम द्वारा राजस्थान दिवस प्रस्तुति, डांडिया टीम द्वारा सिंधी लेडीज क्लब का सालाना सफर वेडिंग धमाका द्वितीय टीम द्वारा बहिराणा आरती पल्लव नृत्य ने सहित सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ईष्टदेव झूलेलाल, स्वामी हृदयराम जी के साथ भारत माता व मां सरस्वति के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। मंच संचालन निर्मला लखाणी ने किया। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी, संरक्षक गिरधर तेजवाणी ने समारोह समिति की ओर से सिन्धी लेडीज क्लब को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
क्लब की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी कोषाध्यक्ष कुसुम आर्य ने दी। समारोह में क्लब की आरती तनावाणी, कचंन खटवाणी, बीना तातलाणी, शकुंतला अचर्या भारती बेलाणी, पूनम जैनाणी, सिमरन तोराणी, प्रियंका किशनानी, रश्मी तुलस्यिाणी, कान्ता, ईशा गिदवाणी, ज्योति मोहिनाणी व मूरजाणी सहित क्लब की सदस्य उपस्थत थी।