गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir security forces killed 4 terrorists of lashkar e taiba in pulwama district
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (07:44 IST)

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के चार आतंकियों को किया ढेर

Pulwama
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। खबरों के अनुसार यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया है। 
 
खबरों के अनुसार मौके से 2 एके-47 राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। आतंकियों के ठिकाने के बारे में सटीक जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया था। बताया जाता है कि इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।
 
2 दिन पूर्व ही आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक आम नागरिक को गोली मार दी थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
 
कुछ दिन पूर्व ही आतंकियों ने पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था।
ये भी पढ़ें
ISRO फिर रचेगा नया इतिहास, पहली बार पृथ्‍वी की तीन कक्षाओं में स्थापित करेगा उपग्रह, जानिए खास बातें