शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Badgam, 2 terrorists killed
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (08:59 IST)

कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, पांच जवान घायल

कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, पांच जवान घायल - encounter in Badgam, 2 terrorists killed
श्रीनगर। कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए तथा सुरक्षा बलों के पांच जवान घायल हो गए।
 
शुक्रवार तड़के बडगाम के चातेरगाम में राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समुह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया। 
 
उन्होंने कहा कि इलाके के सभी निकासी और प्रवेश द्वार सील कर दिए गए और घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बल गांव के विशेष क्षेत्र की ओर जा रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।
 
बडगाम और श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में एतिहातन इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। 
ये भी पढ़ें
साल 2021 में होगी भारत की जनगणना, सरकार ने की घोषणा