साल 2021 में होगी भारत की जनगणना, सरकार ने की घोषणा
नई दिल्ली। भारत में अगली जनगणना 2021 में की जाएगी और उस साल की एक मार्च की तारीख उसकी आधार तिथि होगी। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की। मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 की अधिनियम संख्या 37) की धारा 3 के तहत प्रदत्त शक्तियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला किय
इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार एतद् द्वारा घोषित करती है कि भारत की जनसंख्या की गणना वर्ष 2021 के दौरान की जाएगी। जम्मू-कश्मीर राज्य और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के हिमपात प्रभावित इलाकों को छोड़कर जनगणना की आधार तारीख 1 मार्च 2021 रात 12 बजे होगी।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के दूरदराज इलाकों के लिए आधार तारीख अक्टूबर 2020 की पहली तारीख होगी।