मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terrorist hideout busted in Kulgam
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 13 मार्च 2019 (10:26 IST)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादी ठिकाने का पर्दाफाश, ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद

Kulgam
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने से ग्रेनेड समेत गोला-बारूद और हथियार बरामद किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'विश्वसनीय जानकारी के आधार पर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने कुलगाम जिले में यारीपोरा क्षेत्र के एक घर में आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और वहां से ग्रेनेड समेत गोला बारूद एवं हथियार बरामद किए।' 
 
उन्होंने बताया कि यारीपोरा निवासी मोहम्मद अय्यूब राठेर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यूरोपीय संघ से बाहर हो सकता है ब्रिटेन, संघ ने दी यह चेतावनी...