• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Reports of the abduction of a serving Army soldier is incorrect
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 9 मार्च 2019 (10:47 IST)

कश्मीर में सैनिक के अगवा होने की खबर गलत

कश्मीर में सैनिक के अगवा होने की खबर गलत - Reports of the abduction of a serving Army soldier is incorrect
श्रीनगर। रक्षा मंत्रालय ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से सेना के एक जवान का अपहरण कर लिए जाने संबंधी रिपोर्टों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि जवान सुरक्षित है।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'सेना के जवान का अपहरण किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टें असत्य है। जवान सुरक्षित है। कृपया अफवाहों को टालें।'
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मीडिया के एक वर्ग में आई रिपोर्टों में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट में तैनात मोहम्मद यासिन भट का उनके आवास से आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया है।
 
खबरों में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजीमेंट में तैनात मोहम्मद यासिन के परिवार ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग काजीपुरा चदूरा में उनके घर आए और यासिन को ले गए। यासिन छुट्टी पर घर आए हुए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत ने फिर चेताया- झूठ फैला रहा है पाकिस्तान, आतंकियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई से नहीं चलेगा काम