जम्मू बस स्टैंड धमाके में हिज्बुल का हाथ, हमलावर गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू के बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर हुए ग्रेनेड धमाके के आरोपी को पुलिस ने शाम होते-होते अपने शिकंजे में ले लिया। इसका नाम यासिर बट बताया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दावा किया है कि पुलिस ने जम्मू बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले के दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचाना कुलगाम के रहने वाले यासिर जावेद बट के रूप में की गई है।
पूछताछ में यासिर ने कबूल किया कि उसने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर के कहने पर ग्रेनेड फेंका था। इससे जाहिर है कि इस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ है।