अजमेर में पहली बार मनाया गया 'वर्ल्ड साड़ी-डे'
अजमेर। 29 दिसम्बर को 'वर्ल्ड साड़ी-डे' के अवसर पर सिंधी लेजीज़ क्लब द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर की 45 महिलाओं ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस तरह का आयोजन अमजमेर में पहली बार किया गया जबकि देश के बड़े शहरों में बहुत पहले से 'वर्ल्ड साड़ी-डे' मनाया जा रहा है।
'वर्ल्ड साड़ी-डे' की यह मीट इवेंट भारतीय परिधान साड़ी को पहनने वाली महिलाओं को एक साथ एक मंच पर लाता है। यह मीट दुनियाभर में एक साथ 29 दिसम्बर को मनाई जाती है। फेसबुक सोशल मीडिया में 'साड़ी स्पीक' की 1 लाख सदस्याएं हैं।
अजमेर में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कौमुदी पंत ने किया। उन्होंने बताया कि दुर्गा असवानी, दिशा प्रकाश किशनानी व आकांशा कपूर नें इसमें भरपूर सहयोग प्रदान किया है। अतिथि के रूप में प्रिमिला सिंह उपस्थित थी। सभी महिलाओं ने मीट में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कौमुदी ने अतिथि व उपस्थित महिलाओं को पुरस्कार भी वितरित किए। अंत में दिशा प्रकाश किशनानी ने उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया।