शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. airforce drone falls in gurgaon
Written By
Last Modified: गुड़गांव , रविवार, 5 जून 2016 (07:35 IST)

आयुध भंडार के पास गिरा वायु सेना का ड्रोन

airforce
गुड़गांव। भारतीय वायु सेना का एक ड्रोन शनिवार को एक खाली जमीन के टुकड़े पर गिर गया। यह स्थान सेना के यहां सेक्टर 14 स्थित आयुध भंडार से ज्यादा दूर नहीं है।
 
थाना प्रभारी सुदीप सिंह ने बताया कि आज सवेरे आईएएफ के आयुध डिपो के अधिकारी एक अभ्यास कर रहे थे, जिसके बाद यह ड्रोन गिरा।
 
ड्रोन को गिरता देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पालम विहार थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्रोन ओम विहार कालोनी के निकट एक खाली प्लॉट में गिरा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी को अफगानिस्तान का शीर्ष नागरिक सम्मान