गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Air quality in Bhopal very poor on Diwali, poor in Indore
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 नवंबर 2021 (00:29 IST)

दिवाली पर वायु गुणवत्ता भोपाल में रही 'बेहद खराब', इंदौर में 'खराब'

दिवाली पर वायु गुणवत्ता भोपाल में रही 'बेहद खराब', इंदौर में 'खराब' - Air quality in Bhopal very poor on Diwali, poor in Indore
भोपाल। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि दिवाली के दिन पटाखे जलाने की वजह से राज्य की राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद खराब' और इंदौर में 'खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया।

एमपीपीसीबी के एक वैज्ञानिक ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे से शुक्रवार को सुबह छह बजे तक वायु गुणवत्ता मापी गई। मध्य प्रदेश के अन्य दो प्रमुख शहरों ग्वालियर और जबलपुर में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही।

एमपीपीसीबी की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में भोपाल के आवासीय क्षेत्रों में पीएम-10 या धूल कणों का स्तर सामान्य 118.8 के मुकाबले 350.2 रहा। वहीं इंदौर के आवासीय क्षेत्रों में सामान्य 102.20 के मुकाबले यह 236.40 रहा।

ग्वालियर के रिहायशी इलाकों में जहां पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी गई थी, वहां पीएम-10 का स्तर सामान्य 159.9 के मुकाबले 113.7 दर्ज किया गया, जबकि जबलपुर में सामान्य 85 के मुकाबले यह स्तर 165 रहा।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 को ‘मध्यम’, 201 और 300 को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पटाखे- पराली से दिल्ली में धुंध खतरनाक स्तर पर, सांस लेना भी हुआ मुश्किल, AQI 550 पार