रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. social media
Written By
Last Updated : रविवार, 12 सितम्बर 2021 (18:36 IST)

आखिर सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ पत्नी का पति के बोस को लिखा पत्र?

आखिर सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ पत्नी का पति के बोस को लिखा पत्र? | social media
सोशल मीडिया कई बार मजेदार चीजें वायरल हो जाती हैं। इस बार एक महिला का खत वायरल हो गया है। इसमें महिला बॉस से अपील कर रही है कि वह उसके पति को वापस ऑफिस बुला ले।

 
वर्क फ्रॉम होम के कारण पत्नी पति की बहुत-सी आदतों से परेशान हो चुकी थी। इस पत्र में महिला ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही वर्क फ्रॉम ऑफिस नहीं शुरू किया गया तो उनकी शादी लंबे समय तक चल नहीं पाएगी। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने 9 सितंबर को यह पत्र ट्वीट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- समझ नहीं आ रहा कि उसे कैसे जवाब दूं…।

उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा चुका है जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लाइक, कमेंट मिल चुके हैं। महिला ने पत्र में आगे लिखा कि यह आदमी दिन में 10 बार कॉफी पीता है। अलग-अलग कमरों में बैठकर उनमें गंदगी फैला देता है और लगातार कुछ न कुछ खाने के लिए मांगता रहता है। यहां तक मैंने उसे काम के दौरान सोते हुए भी देखा है। महिला पति की हरकतों से परेशान हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
UP : डेंगू के डंक से त्राहिमाम कर रहा है प्रदेश और AC में आराम फरमा रहे हैं एसीएमओ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो