चीन ने की जापानी जलक्षेत्र में घुसपैठ की हिमाकत, जापान ने खदेड़ा
पाकिस्तान की तरह चीन भी दुनियाभर में अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। ताजा समाचार है कि चीन ने जलक्षेत्र में घुसपैठ की हिमाकत की है। इस पर जापानी जलक्षेत्र के पास गश्त लगा रहे चीनी नौसेना की पनडुब्बी को जापान ने दूर जाने के लिए मजबूर कर दिया। जापानी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस पनडुब्बी को देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित द्वीपों के पास देखा गया था जिसके बाद जापानी नौसेना के कई युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमानों को पूरे क्षेत्र में तैनात कर दिया है।
इस घटना के बाद जापानी नौसेना के युद्धपोतों ने पूरे इलाके की गश्त बढ़ा दी है और मैरीटाइम पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट्स को भी तैनात किया गया है। जापान के रक्षामंत्री बुओ किशी ने निर्देश दिया है कि इस पनडुब्बी के बारे में हर तरह की सूचना इकट्ठा की जाए और उसके हरकत पर बारीक नजर भी रखी जाए।