शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Advice for airports to take precautions in the wake of storms on the west coast
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 मई 2021 (19:36 IST)

Cyclone Tauktae को लेकर AAI ने हवाई अड्डों को जारी किया अलर्ट

Cyclone Tauktae को लेकर AAI ने हवाई अड्डों को जारी किया अलर्ट - Advice for airports to take precautions in the wake of storms on the west coast
नई दिल्ली। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पश्चिमी तट पर स्थित हवाई अड्डों को तौकते तूफान के मद्देनजर तैयार रहने की सलाह दी है जबकि लक्षद्वीप के अगाती हवाई अड्डे पर विमानों का नियमित परिचालन बंद कर दिया गया है।

प्राधिकरण ने आज कहा, अगाती हवाई अड्डे पर नियमित उड़ानें 16 मई की सुबह 10 बजे तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। तूफान के वहां से गुजर जाने के बाद उड़ानें दुबारा शुरू की जाएंगी।तौकते तूफान की चेतावनी को देखते हुए एएआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में देश के पश्चिमी तट पर स्थि​त हवाई अड्डों की तैयारियों का जायजा लिया।

एएआई निदेशक मंडल के सदस्य (परिचालन) आईएन मूर्ति ने संबंधित हवाई अड्डों को हरसंभव एहतियात बरतने और स्थिति से निपटने की तैयारी करने का निर्देश दिया।एएआई के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अगाती को छोड़कर दूसरे सभी हवाई अड्डों पर अभी परिचालन सामान्य है।

हवाई अड्डों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तथा हवाई अड्डे की बुनियादी संरचनाओं को नुकसान कम होने देने के लिए मानक प्र​क्रियाओं और दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारी करें। तूफान से पूर्व और तूफान के बाद किए जाने वाले सभी एहतियाती उपायों को अपनाएं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates: तमिलनाडु : रेमडेसिविर की जमाखोरी और ज्यादा कीमत पर ऑक्सीजन बेचने पर लगेगा गुंडा एक्ट, CM स्टालिन का ऐलान