AAP leaders joins congress before Gurdaspur bypoll election
Written By
Last Modified: पठानकोट ,
रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (08:29 IST)
गुरदासपुर उप चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका
पठानकोट। पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा उप चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके दो वरिष्ठ नेता कुलभूषण सिंह और लखवीर सिंह पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस और मजबूत होगी तथा पार्टी प्रत्याशी सुनील जाखड़ भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे।
कुलभूषण सिंह ने आप की टिकट पर राज्य में सुजानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था जबकि लखवीर सिंह पार्टी के प्रदेश महासचिव और गुरदासपुर लोकसभा चुनाव में पार्टी के समन्वयक थे। (वार्ता)