शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. A young martyr, two injured in attack on patrol group

गश्‍ती दल पर हमले में एक जवान शहीद, दो जख्‍मी

गश्‍ती दल पर हमले में एक जवान शहीद, दो जख्‍मी - A young martyr, two injured in attack on patrol group
श्रीनगर। श्रीनगर में आज आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए। आतंकवादियों ने यह हमला श्रीनगर के बाटमालू चौक के पास किया है।

 
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद भी हो गया है और दो जवान घायल हो गए। आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। 
 
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के बाटमालू इलाके में स्थित अग्निशन केंद्र के समीप सीआरपीएफ के जवान और पुलिस का संयुक्त दस्ता गश्त पर था, इसी बीच आतंकवादियों ने उन पर हमला बोल दिया, 
जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई और दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भार्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
सिर पर सवार था खून, परिजनों ने 20 साल से जंजीरों में किया कैद (वीडियो)