सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Job recruitment application, CRPF, SSC
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जुलाई 2018 (10:32 IST)

सरकारी नौकरी : 54000 से अधिक जवानों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Government Jobs। सरकारी नौकरी : 54000 से अधिक जवानों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन - Job recruitment application, CRPF, SSC
नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एससबी, सीआईपीएसएफ जैसे सुरक्षाबलों में इस वर्ष 54953 पदों पर भर्ती करने वाली है। कुल 54,953 भर्तियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) विज्ञापन निकाला है। इन भर्तियों में 47,307 रिक्तियां पुरुषों और 7646 महिलाओं के लिए होंगी। इनमें से सबसे अधिक 21566 पद देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए होंगे। 

 
शै‍णक्षिक योग्यता : 10 कक्षा पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
अंतिम तिथि : इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त है। 
 
उम्र सीमा और अन्य योग्यता : आवेदन की उम्र 18-23 साल होनी चाहिए। विज्ञापन के अनुसार इसमें वेतन 21,700-69100 के मैट्रिक्स के भीतर होगा। इन पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक योग्यता परीक्षा और मेडिकल जांच की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप अधिकृत वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
मोदी के सपनों के लिए नहीं आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं : उद्धव ठाकरे