गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism, terrorist attacks in Anantnag

अनंतनाग में आतं‍की हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

Terrorism
जम्‍मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए व दो अन्य जख्मी हो गए। हमले में एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है। फिलहाल आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।


यहां मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 10.55 बजे अनंतनाग के अच्छाबल चौराहे पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों पर अचानक आतंकियों ने हमला करते हुए अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इसमें तीन सीआरपीएफ कर्मी और वहां से गुजर रहा एक स्थानीय नागरिक गुलाम रसूल गोली लगने से जख्मी हो गए।

अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया, लेकिन तब तक गोलियों की आवाज से वहां अफरातफरी फैल गई थी और लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे थे। जवानों ने नागरिक क्षति से बचने के लिए संयम बरता, इस दौरान आतंकी भाग निकले। इस बीच आतंकी हमले की सूचना मिलते ही आसपास के शिविरों में मौजूद अन्य सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। कुछ लोगों ने दावा किया है कि हमलावर आतंकियों को घेर लिया गया है, लेकिन पुलिस ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। इस बीच, अस्पताल में घायल एक सीआरपीएफ कर्मी एएसआई एमएल मीणा तथा संदीप सिंह यादव ने दम तोड़ दिया। अन्य दो घायल सीआरपीएफ कर्मियों व एक नागरिक की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।