• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism, terrorist attacks in Shopian
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (16:18 IST)

शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सुरक्षा कर्मचारी घायल

Terrorism
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कुंडुल्लान गांव में मुठभेड़ स्थल के निकट सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प में तीन आम नागरिक भी घायल हो गए।


पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के कुंडुल्लान में मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने शोपियां के एक गांव की घेरेबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आम लोग कुंडुल्लान में मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए और सुरक्षा कर्मचारियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आम नागरिक घायल हो गए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Pan Card Apply भारत की पहली द्विभाषीय पैन एजेंसी