कश्मीर में सीआरपीएफ के शिविर, गश्ती दल पर ग्रेनेड हमला
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों में शुक्रवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर तथा एक गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंथा चौक के बस स्टैंड के नजदीक आतंकवादियों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
ग्रेनेड हमले के बाद मची अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आतंकवादी घटनास्थल से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के ताहब गांव में आतंकवादियों ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया लेकिन ग्रेनेड शिविर के बाहर ही फट गया।
सीआरपीएफ के शिविर में तैनात जवानों ने हवा में गोलियां चलाईं जिसके बाद आतंकवादी भाग निकले। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। (वार्ता)